Apple CEO Tim Cook से मिलीं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा, इवेंट में अरमान मलिक संग दिया पोज, वायरल हो रहीं तस्वीरें

Apple CEO Tim Cook से मिलीं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा, इवेंट में अरमान मलिक संग दिया पोज, वायरल हो रहीं तस्वीरें
By : | Edited By: दीक्षा छाबड़ा | Updated at : 10 Sep 2025 01:22 PM (IST)

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. नव्या ने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टारकिड से कम नहीं है. नव्या ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की बजाय बिजनेस करने का फैसला लिया था. साथ ही वो आगे पढ़ाई भी कर रही हैं. नव्या ने हाल ही में एप्पल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात की. उन्होंने टिम के साथ फोटोज शेयर की हैं. इस इवेंट में उनके साथ सिंगर अरमान मलिक भी नजर आए.

नव्या ने अपने सोशल मीडिया पर इवेंट की फोटोज शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने टिम कुक से मुलाकात की. नव्या एप्पल के कैलिफोर्निया के हैडक्वाटर में एक इवेंट अटेंड किया था. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस इवेंट में सिंगर अरमान मलिक भी पहुंचे थे. इन सारी फोटोज में अरमान मलिक के साथ फोटो ने सारी लाइमलाइट खींची है.

नव्या की फोटोज हुईं वायरल

नव्या ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'एप्पल के साथ मुख्य भाषण का दिन. टैक्नोलॉजी सिर्फ उपकरणों तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन को बेहतर, सरल और अधिक सार्थक बनाने के बारे में है और इसे साकार करने के लिए धरती पर इससे बेहतर कोई जगह नहीं है. लीडर्स, क्रिएटर्स और विजनरी लोगों के साथ बातचीत से भरा एक दिन, जो हमारे कल के जीवन, काम और जुड़ाव के तरीके को आकार दे रहे हैं.'

नव्या की फोटोज में सिंगर अरमान मलिक खूब एंजॉय करते हुए नजर आए. नव्या के लुक की बात करें तो ये बहुत ही सिंपल था. उन्होंने डेनिम और व्हाइट टीशर्ट के साथ ऑरेंज कलर का ब्लेजर पहना हुआ है. सिंपल से लुक में नव्या सभी को इंप्रेस कर रही हैं. नव्या के पोस्ट पर उनकी मां श्वेता नंदा ने कमेंट किया. उन्होंने लिखा- क्या मजे हैं. साथ ही ईविल आई इमोजी पोस्ट की.

📚 Related News