उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद परिसर में वोटिंग जारी है. इस चुनाव में संख्याबल के मुताबिक, एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है. उनका मुकाबला विपक्षी इंडिया गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी से है. इस बीच अजित पवार की पार्टी एनसीपी के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग के संकेत दिए हैं. यानि कि विपक्ष के कुछ सदस्य सीपी राधाकृष्णन को वोट करेंगे.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ''सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार हैं और बहुत अच्छे वोटों से जीतने वाले हैं. वोटों के मामले में इंडी (इंडिया गठबंधन) के बहुत सारे सांसद हमें कह रहे हैं कि क्यों हम फिजूल में चुनाव लड़ रहे हैं. हम भी सीपी राधाकृष्णन को वोट देने वाले हैं.''
अनुप्रिया पटेल ने भी विपक्ष की तरफ किया इशारा
इसी तरह केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि नंबर गेम को ही देखें तो एक तरफ 445 है और दूसरी तरफ 320 है. बहुत बड़ा अंतर है. एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत तय है. इसमें किसी प्रकार का शक नहीं है. विपक्ष के लोग भी जानते हैं. वो उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. अंतरात्मा की आवाज सुनकर एनडीए के लोग वोट कर रहे हैं. हमें लगता है कि विपक्ष के कुछ सदस्य अंतरात्मा की आवाज सुनकर शायद आ जाएं.
वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा, ''जैसे सूरज का उगना पूरब और डूबना पश्चिम में तय है, वैसे ही सीपी राधाकृष्णन का जीतना तय है. वो भारी मतों से जीतेंगे.''
आज ही आएंगे नतीजे
उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार (9 सितंबर) को सुबह 10 बजे वोटिंग शुरू हुई और शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. आज ही चुनाव के परिणाम की भी घोषणा होगी.
बता दें कि संसद के मानसून सत्र के दौरान 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उनका कार्यकाल 2 साल बचा हुआ था. इसी इस्तीफे की वजह से चुनाव हो रहा है.