पंजाब के मोहाली के अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री भगवंत मान की सेहत में अब पहले से सुधार देखा गया है. इसके बाद उन्हें गुरुवार (11 सितंबर) को फोर्टिस हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.
दरअसल, थकावट और हार्ट रेट कम होने की शिकायत पर पिछले हफ्ते सीएम भगवंत मान को मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अब उनमें तेजी से इंप्रूवमेंट देखने को मिला है.
इससे पहले अस्पताल से जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. उनके महत्वपूर्ण संकेत स्थिर बने हुए हैं और उनके ब्लड पैरामीटर्स में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
डॉक्टरों के मुताबिक सीएम मान के स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है. फोर्टिस अस्पताल के एक बयान में कहा गया कि सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर बने हुए हैं. उनकी हालत पर डॉक्टरों की एक टीम बारीकी से निगरानी कर रही है. डॉक्टरों की इस टीम के मुताबिक मुख्यमंत्री को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.
5 सितंबर को हुए थे भर्ती
बता दें कि 51 वर्षीय AAP नेता को थकावट और कम हृदय गति की शिकायत के बाद 5 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुख्यमंत्री ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अस्पताल से कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की थी.
हाल ही में अस्पताल में मुख्यमंत्री से मिलने के बाद, उनके कैबिनेट सहयोगी और वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री की हालत में सुधार है और उन्हें दो-तीन दिन अस्पताल में रहने की सलाह दी गई है. इस दौरान उनके साथ अन्य कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा भी थे.
स्थगित कर दी गई थी कैबिनेट बैठक
इससे पहले, उनकी बीमारी के कारण कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई थी. वह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर भी नहीं जा पाए थे.