इस जगह पर कभी न फोड़े पिंपल... ट्रायंगल ऑफ डेथ ले सकता है आपकी जान

इस जगह पर कभी न फोड़े पिंपल... ट्रायंगल ऑफ डेथ ले सकता है आपकी जान
By : | Edited By: Deepali Bisht | Updated at : 10 Sep 2025 09:14 AM (IST)

क्या आप भी अपने चेहरे पर होने वाले पिंपल्स को फोड़ देते हैं बिना ये जाने की ये आपकी जान भी ले सकता है. आपने सही सुना, अक्सर हम फेस पर पिंपल होते ही उसे तुरंत फोड़ने लगते है ताकि वह गंदा न दिखे और जल्दी ठीक हो जाए. लेकिन शायद आप भी यह नहीं जानते हैं कि हमारा चेहरा बेहद नाजुक होता है. इसमें ऐसी भी एक जगह होती है जहां पिंपल फोड़ना आपकी जान ले सकता है. तो आइए जानते हैं ट्रायंगल ऑफ डेथ के बारे में.

क्या है ट्रायंगल ऑफ डेथ?

चेहरे पर नाक से लेकर अपर लिप्स के कोनो तक के हिस्से को ट्रायंगल ऑफ डेथ या मृत्यु का त्रिकोण कहा जाता है. ये हमारे फेस का टी जोन होता है. ज्यादातर लोग ये बात नहीं जानते हैं कि ये चेहरे का वो हिस्सा होता है जहां से दिमाग की कई जरूरी नसे जुड़ी होती हैं.

क्यों न छेड़ें इस हिस्से का पिंपल?

दरअसल, चेहरे का ये हिस्सा बेहद सेंसेटिव होता है क्योंकि हमारे ब्रेन की कई नसें यहां से होकर गुजरती हैं. अपर लिप वाला ये हिस्सा ट्रायंगल ऑफ डेथ का आधार होता है. यहां पर ब्रेन तक जाने वाली सबसे जरूरी नर्व मौजूद होती है, जिस कारण यहां होने वाला इन्फेक्शन सीधा ब्रेन पर असर दिखाता है.

कैसे हो सकता है खतरा?

जब हम फेस पर हुई फुंसी को फोड़ते हैं तो त्वचा के ऊपर मौजूद बैक्टीरिया हमारे हाथों के जरिए त्वचा के अंदर चला जाता है और हमारे खून में मिल जाता है. ऐसे में ये बैक्टीरिया ही बाद में जाके ब्रेन के इन्फेक्शन का कारण बनता है, जिसके चलते दिमाग में खून का थक्का जमना, दिमाग में पस बनना और दिमाग की झिल्ली में सूजन जैसी समस्याएं आ सकती हैं.

कैसे होते हैं इसके लक्षण और कैसे करें बचाव?

अगर चेहरे पर हुई फुंसी या दाना फोड़ने के बाद आपको दर्द, सूजन या देखने में कमी आने लगे तो समझ जाए कि आपने इस एरिया में फुंसी फोड़के गलती की है. लेकिन इससे बचाव भी किया जा सकता है. इससे लिए चेहरे पर होने वाली फुंसी या पिंपल कभी न फोड़े और उसे छूने से बचे जिससे वह और न फेल जाए. साथ ही चेहरे की साफ सफाई पर जरूर ध्यान दें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिए.

Check out below Health Tools-

📚 Related News