'सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा' यूपी से निकला बिहार चुनाव के लिए बीजेपी का नारा!

'सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा' यूपी से निकला बिहार चुनाव के लिए बीजेपी का नारा!
By : | Edited By: राहुल सांकृत्यायन | Updated at : 10 Sep 2025 11:51 AM (IST)

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार चुनाव के लिए बड़ा बयान दिया है. उपराष्ट्रपति चुनाव के परिणामों का जिक्र करते हुए एक ओर जहां उन्होंने इंडिया अलायंस पर नक्सलवाद को बढ़ावा देने का अप्रत्यक्ष आरोप लगाया तो वहीं दूसरी ओर बिहार चुनाव का जिक्र किया.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- इंडी गठबंधन को धता बताकर राजग गठबंधन ने उपराष्ट्रपति का चुनाव 60 फीसदी से अधिक मतों से जीता है. दुर्भाग्य है कि इंडी गठंबधन ने इस चुनाव में उस नक्सलवाद को अपना मोहरा बनाया था, जिसे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री जी की सरकार ने लगभग ठिकाने लगा दिया है.

उन्होंने लिखा कि अब बारी बिहार की. वहां विधानसभा चुनाव में एनडीए का नारा होगा- 'सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा.' जनता को मोदी जी की डबल इंजन की सरकार इसलिए भाती है क्योंकि वह सबके जीवन में 'रोशनी' लाती है.

इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि "मैं देश के नए उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को ऐतिहासिक विजय के लिए बधाई देता हूं. इस विजय से देशभर में नया उत्साह आया है.INDI गठबंधन ध्वस्त हो गया और 60% से अधिक मत सी.पी. राधाकृष्णन को प्राप्त हुए.अब हम बिहार में जीतेंगे और 2027 में उत्तर प्रदेश में भी जीतेंगे."

बिहार में कब हैं चुनाव?

बता दें इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड के साथ अलायंस में सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है.

हालांकि अभी तक जदयू, बीजेपी और उसके अन्य सहयोगियों में सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

📚 Related News