MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन कुछ खास रहा. जन्मदिन पर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. इसी बीच भीड़ में एक ऐसा भक्त सामने आया जिसने शास्त्री जी को सबसे अनोखा तोहफा दिया- हेलमेट. यह दृश्य देखकर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.
शास्त्री जी की सुरक्षा के लिए दिया हेलमेट
दरअसल, मुगारी गांव के रहने वाले बलवीर नामक शख्स बागेश्वर धाम पहुंचे थे. वह पल्लेदारी का काम करते हैं. जब शास्त्री जी ने देखा कि कोई भक्त हेलमेट लेकर आया है तो उन्होंने उसे मंच पर बुला लिया. बलवीर ने हाथ जोड़कर बताया कि उन्होंने यह तोहफा इसलिए दिया है क्योंकि जब शास्त्री जी कथा करने जाते हैं और गाड़ी से उतरते हैं तो लोग उन पर फूल बरसाते हैं. कई बार यह फूल सीधे उनके शरीर और चेहरे पर लग जाते हैं. ऐसे में उन्होंने सोचा कि शास्त्री जी की सुरक्षा के लिए हेलमेट सबसे सही तोहफा होगा.
बलवीर की यह भावना सुनकर शास्त्री जी भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इतनी चिंता करता है, वह पिता समान होता है. इसके बाद उन्होंने बलवीर से कहा कि अपने दोनों हाथ मेरे सिर पर रखकर आशीर्वाद दीजिए. बलवीर ने जैसे ही हाथ उनके सिर पर रखे, पूरा माहौल भावुक हो गया और वहां मौजूद लोग इस अनोखे नजारे के गवाह बने.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
शास्त्री जी ने मुस्कुराते हुए हेलमेट पहन भी लिया और मजाकिया अंदाज में कहा कि यह वीडियो जरूर दिखाना चाहिए ताकि जो लोग फूल और नारियल फेंकते हैं, उन्हें भी सबक मिले. उन्होंने कहा कि अगर कोई चोट पहुंचाना चाहता है तो भगवान ऐसे लोगों के बीच में भी एक रक्षक भेज देता है.
यह घटना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. लोग बलवीर की भावनाओं की सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह तोहफा भले ही साधारण हो, लेकिन इसके पीछे छिपा प्यार और चिंता बेहद कीमती है.