Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. यहां अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर खड़ी एक महिला को निशाना बनाया और उसके गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बदमाशों की बाइक पर नहीं लगी थी नंबर प्लेट
जानकारी के अनुसार, महिला पेट्रोल पंप पर खड़ी थी. तभी अचानक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश पहले दो बार पेट्रोल पंप के चक्कर लगाकर स्थिति का जायजा लेते हैं. तीसरी बार में उन्होंने मौका पाकर महिला के गले से चैन झपट ली और कुछ ही सेकंड में बाइक से फरार हो गए.
घटना इतनी अचानक हुई कि महिला और वहां मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. चैन छिनने के बाद पीड़िता स्तब्ध रह गई और अन्य महिलाएं भी डरी-सहमी नजर आईं. सबसे बड़ी बात यह रही कि बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जिससे पहचान मुश्किल हो रही है. हालांकि, फुटेज में पीछे बैठे बदमाश का चेहरा काफी हद तक साफ दिखाई दे रहा है, जिससे पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों तक जल्द पहुंचा जा सकेगा.
पुलिस ने शुरु की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पेट्रोल पंप से फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे दिनदहाड़े ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं हिचकते. लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.