नेपाल में हिंसा और हंगामे के बीच चंद्रशेखर आजाद की मोदी सरकार से खास मांग, जानें क्या बोले?

नेपाल में हिंसा और हंगामे के बीच चंद्रशेखर आजाद की मोदी सरकार से खास मांग, जानें क्या बोले?
By : | Edited By: अंकुल कौशिक | Updated at : 10 Sep 2025 05:20 PM (IST)

नेपाल में सरकार के खिलाफ हुए प्रदर्शन में आगजनी और हिंसा के बाद पी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसे लेकर अब उत्तर प्रदेश के जिन जिलों से नेपाल का बॉर्डर लगा हुआ है वहां पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी बीच आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजद ने मोदी सरकार से एक खास अपील की है. चंद्रेशेखर आजाद ने कहा है कि हर भारतीय का जीवन और हित सर्वोपरि है.

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"1- नेपाल में मौजूदा हालात बेहद चिंताजनक हैं। वहाँ निवास कर रहे भारतीय नागरिकों, तीर्थयात्रा एवं पर्यटन हेतु गए भारतीयों तथा भारतीय निर्यातकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. 2- हम मोदी सरकार से अपेक्षा करते हैं कि नेपाल में फंसे सभी भारतीय नागरिकों और पर्यटकों की तत्काल सुरक्षित निकासी की जाए. 2- इसके लिए विशेष विमान, बसें और परिवहन साधनों की व्यवस्था की जाए. 3- भारतीय निर्यातकों की संपत्ति, माल और व्यापारिक हितों की रक्षा हेतु कूटनीतिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएं. 4- नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर तैयार किया जाए और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा हर भारतीय का जीवन और हित सर्वोपरि है. हम अपेक्षा करते हैं कि भारत सरकार त्वरित कार्रवाई कर यह सुनिश्चित करेगी कि संकट की इस घड़ी में भारत अपने नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ा है.

नेपाल हिंसा के बाद यूपी में क्या है पुलिस की तैयारी

नेपाल मामले को लेकर डीजीपी राजीव कृष्णा ने बताया कि नेपाल में पिछले तीन दिनों से जो स्थिति बनी हुई है उस रिपोर्ट के अनुसार अभी मामला वहां खराब है. परसों से ही हमारे उत्तर प्रदेश के जिलों में अलर्ट जारी है और एसएसबी चौकी थाना सभी अलर्ट हैं. चौकी थानों पर संख्या बढ़ाई गई है और सभी गतिविधियों पर नजर है. जो यात्री नेपाल में है वह इंडिया आना चाहते हैं, उनका मैसेज मिल रहा है और उनको वापस लाने के लिए हम काम कर रहे हैं.

📚 Related News