इन बातों का रखेंगे ध्यान तो कोई नहीं चुरा पाएगा डेटा, हैकिंग और साइबर अपराधों से बचना होगा आसान

इन बातों का रखेंगे ध्यान तो कोई नहीं चुरा पाएगा डेटा, हैकिंग और साइबर अपराधों से बचना होगा आसान
By : | Edited By: प्रमोद कुमार | Updated at : 10 Sep 2025 12:40 PM (IST)

आजकल साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है और आम यूजर से लेकर बड़ी से बड़ी कंपनियां भी इसका शिकार हो रही हैं. हैकिंग और दूसरे क्राइम के जरिए अटैकर्स ने सिर्फ यूजर्स की प्राइवेट जानकारी चुराते हैं बल्कि उन्हें आर्थिक नुकसान भी पहुंचाते हैं. इसके चलते इंटरनेट और मोबाइल आदि यूज करते समय कई सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. आइए आज हैकिंग और दूसरे साइबर अपराधों से बचने की कुछ जरूरी टिप्स जानते हैं.

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सेट करें

साइबर अपराधी और हैकर्स अधिकतर उन अकाउंट्स को निशाना बनाते हैं, जिनके पासवर्ड कमजोर होते हैं. इसलिए बैंकिंग ऐप्स से लेकर सोशल मीडिया ऐप्स तक, हमेशा मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें. जहां उपलब्ध हों, वहां टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल कर लें. यह सिक्योरिटी की एक और परत देती है, जिसे भेद पाना हैकर्स के लिए मुश्किल होता है.

ब्राउंजिंग करते समय बरतें सावधानी

इंटरनेट पर ब्राउंजिंग करते समय थोड़ी सावधानी आपको बड़ी दिक्कत से बचा सकती है. अगर किसी URL की शुरुआत में "https://" आ रहा है तो इसका मतलब है कि यह एनक्रिप्टेड कनेक्शन है. HTTPS ट्रांजिट के दौरान डेटा को एनक्रिप्ट कर देता है, जबकि HTTP ऐसा नहीं करता. इसलिए पब्लिक वाईफाई में इस बात का खास ध्यान रखें. अगर किसी साइट पर बार-बार पॉप-अप खुल रहे हैं या कुछ अनएक्सपेक्टेड फाइल डाउनलोड हो रही है तो उस पर जाने से बचें.

नियमित तौर पर लें डेटा का बैकअप

मोबाइल और दूसरे डिवाइसेस में स्टोर अपने डेटा का नियमित तौर पर बैकअप लेते रहना जरूरी है. रैंसमवेयर या दूसरे अटैक के समय यह आपको बड़े नुकसान से बचा सकता है. हैकिंग या डिवाइस खराब होने पर बैकअप की मदद से आप डेटा रिस्टोर कर सकते हैं. इसलिए बैकअप को ऑटोमैटिक पर सेट कर दें.

ऐप्स को गैर-जरूरी परमिशन न दें

हमेशा ऑफिशियल सोर्स से ही ऐप्स डाउनलोड करें. इसके साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि ऐप्स को गैर-जरूरी परमिशन न दें. कई बार ऐप्स परमिशन के जरिए हैकर्स आपके डिवाइस तक पहुंच बना सकते हैं. इसलिए हमेशा ऐप्स परमिशन को रिव्यू करते रहें और अपनी जरूरत के हिसाब से उन्हें डेटा एक्सेस करने की परमिशन दें.

📚 Related News