टीम इंडिया के ये तीन खिलाड़ी आज UAE की उड़ा सकते हैं धज्जियां, जानिए कहां टीम इंडिया को संभलने की जरूरत

टीम इंडिया के ये तीन खिलाड़ी आज UAE की उड़ा सकते हैं धज्जियां, जानिए कहां टीम इंडिया को संभलने की जरूरत
By : | Edited By: शिवम | Updated at : 10 Sep 2025 09:19 AM (IST)

क्रिकेट एशिया कप के 17वें संस्करण (Asia Cup 2025) का आज दूसरा मुकाबला भारत और यूएई के बीच खेला जाएगा. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे (भारतीय समयनुसार) से शुरू होगा. सूर्यकुमार यादव एंड टीम के लिए ये मैच आसान है और अगर यूएई भारत को टक्कर भी दे पाई तो ये एक तरह से उनकी जीत होगी. आज भारत के 3 प्लेयर्स ऐसे हैं, जो यूएई की टीम को तहस-नहस कर सकते हैं, आइए जाने वो कौन से प्लेयर्स हैं और भारत को यूएई से कैसे और क्यों संभलकर रहना होगा.

1. अभिषेक शर्मा

आईपीएल हो या चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट, अभिषेक शर्मा पहली गेंद पर गेंदबाजों पर बरसना शुरू कर देते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक ने पिछले साल टी20 डेब्यू किया था और एक साल के अंदर वह दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बन गए. वैसे तो हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन भी घातक बल्लेबाज हैं, लेकिन पूरी संभावना है कि टॉप आर्डर के बल्लेबाज ही पूरी पारी खेले.

अभिषेक शर्मा के टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो 17 मैचों की 16 पारियों में उन्होंने 535 रन बनाए हैं, इसमें 2 शतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 200 के करीब (193.84) है. इस फॉर्मेट में उन्होंने 61 छक्के जड़े हैं. अगर वह पॉवरप्ले तक भी खेले तो यूएई के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर देंगे.

2. शुभमन गिल

अगर भारत को आज पहले बल्लेबाजी करना पड़े तो 220-250 का स्कोर बन सकता है. शुभमन गिल अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं, वह इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में थे. उन्हें आउट करना मुश्किल हो रहा था, उनके फुटवर्क की सभी तारीफ़ कर रहे थे. गिल अभी वनडे आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. उन्होंने शुभमन ने भारत के लिए 21 टी20 मैचों में 578 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 139.27 का है. इस फॉर्मेट में वह 1 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.

3. जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले हैं. एशिया कप में वह भारत में मुख्य तेज गेंदबाज हैं. उनके सामने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज परेशान होते हैं, ऐसे में यूएई के बल्लेबाज उनके सामने खेलते समय मानसिक प्रेशर महसूस करेंगे. बुमराह ने भारत के लिए 70 टी20 मैचों में 89 विकेट लिए हैं, हालांकि इस फॉर्मेट की एक पारी में वह कभी 4 विकेट भी नहीं ले पाए हैं.

भारत को किस्से संभलकर रहने की जरुरत

यूएई ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 मैच जीते हैं, उनमें से एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था. न्यूजीलैंड बड़ी टीम है और यूएई ने उलटफेर 19 अगस्त, 2023 को किया था, जब यूएई ने कीवी टीम को 7 विकेट से हराया था. उस मैच में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने 29 गेंदों में 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, आसिफ खान ने 29 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए थे. वसीम आज भी कप्तानी करेंगे और आसिफ टीम का हिस्सा हैं. ये दोनों बल्लेबाजों को भारत हल्के में नहीं ले सकती. यूएई के गेंदबाज मुहम्मद जावद उल्लाह को भी शुरुआत में संभलकर खेलना होगा.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, , अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

भारत बनाम यूएई मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां?

भारत बनाम यूएई मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर होगी, जिसके लिए सब्सक्रिप्शन चाहिए होगा.

📚 Related News