महाराष्ट्र में पुणे के पिंपरी चिंचवड़ स्थित एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के दौरान एक युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है. यह घटना उस समय हुई जब 29 साल के पीड़ित व्यक्ति ने पीछे बैठकर ऊंची आवाज में फिल्म की कहानी और सस्पेंस सुनाने वाले एक अन्य दर्शक को रोकने की कोशिश की.
पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, यह घटना पिछले सप्ताह चिंचवड़ इलाके के एक सिनेमाघर में ‘द कॉन्ज्यूरिंग-लास्ट राइट्स’ फिल्म के दौरान हुई थी. शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने पहुंचा था.
फिल्म का सस्पेंस पत्नी को जोर से बता रहा था शख्स
इसी दौरान आरोपी और उसकी पत्नी पीछे की पंक्ति में बैठे थे और आरोपी अपनी पत्नी को फिल्म की कहानी समझाते हुए कई अहम दृश्यों का सस्पेंस ज़ोर-ज़ोर से बता रहा था. जब शिकायतकर्ता ने आरोपी से अनुरोध किया कि वह ऐसा न करे, क्योंकि इससे न केवल फिल्म का मज़ा खराब हो रहा है बल्कि आसपास बैठे अन्य दर्शकों को भी परेशानी हो रही है.
शिकायतकर्ता ने क्या कहा?
इसी बात पर आरोपी भड़क गया और उसने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि जब पीड़ित की पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी और उसकी पत्नी ने मिलकर उसके साथ भी बदसलूकी और मारपीट की. इस घटना में शिकायतकर्ता को हल्की चोटें आईं, जिसके बाद उसने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
इस मामने में चिंचवड़ पुलिस थाने ने शिकायत दर्ज कर भारतीय दंड संहिता की धारा 115 (उकसाना), 117 (सार्वजनिक रूप से अपराध के लिए उकसाना), 352 (हमला) समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि अब तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और मामले की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. सिनेमाघर प्रबंधन से भी घटना की सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है ताकि घटना के दौरान हुई मारपीट और विवाद की गहन ताैर पर पुष्टि की जा सके.