IPS अंजना कृष्णा से विवाद के बाद अब किससे नाराज हुए अजित पवार? तबीयत का हवाला देकर कैंसिल कर दिए कार्यक्रम

IPS अंजना कृष्णा से विवाद के बाद अब किससे नाराज हुए अजित पवार? तबीयत का हवाला देकर कैंसिल कर दिए कार्यक्रम
By : | Edited By: निमिषा श्रीवास्तव | Updated at : 10 Sep 2025 11:47 AM (IST)

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने आज (बुधवार, 10 सितंबर) के सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. एनसीपी प्रमुख और डिप्टी सीएम अजित पवार के कार्यालय की ओर से जानकारी मिली है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. ऐसे में अजित पवार की अस्वस्थतात के कारण प्रोग्राम रद्द किए जा रहे हैं.

इससे पहले मंगलवार (9 सितंबर) की रात में वर्ली डोम में हुई बैठक में भी अजित पवार अनुपस्थित रहे थे. यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे के नेतृत्व में हुई थी.

अजित पवार की तबीयत या नाराजगी... क्या है असल वजह?
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अजित पवार द्वारा कार्यक्रम रद्द किए जाने का फैसला उनकी तबीयत से नहीं बल्कि उनकी नाराजगी से जुड़ा है. सूत्रों की मानें तो IPS अंजना कृष्णा को लेकर हुए विवाद के बाद से अजित पवार अपने सहयोगी दलों से खफा हैं.

सूत्रों का कहना है कि अजित पवार अपनी सहयोगी पार्टियों से सपोर्ट की उम्मीद कर रहे थे, जो उन्हें नहीं मिला. इस बात से वह नाराज हैं.

क्या है 'अजित पवार vs IPS अंजना कृष्णा' विवाद?
मामला महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के कुर्डू गांव का है, जहां से एक वीडियो कुछ समय पहले वायरल हुआ था. वीडियो में IPS अधिकारी अंजना कृष्णा, डिप्टी सीएम अजित पवार से बात कर रही थीं. यह बात कम और बहस ज्यादा थी. IPS अफसर यहां अवैध खनन रोकने पहुंची थीं. इस दौरान उनका और एनसीपी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया.

कार्यकर्ताओं ने डायरेक्ट उप मुख्यमंत्री को फोन कर दिया और फिर आईपीएस अधिकारी और अजित पवार में बहस छिड़ गई. अंजना कृष्णा ने अजित पवार से कहा कि आपको बात करनी थी तो मेरे फोन पर कॉन्टैक्ट करना चाहिए था. यह बात अजित पवार को खटक गई और उन्होंने गुस्से में कुछ बातें कह दीं, जिसपर बाद में सियासी बवाल खड़ा हो गया.

📚 Related News