पिछली जनगणना में पूछे गए थे ये सवाल, जानें इस बार क्या-क्या पूछा जाएगा?

पिछली जनगणना में पूछे गए थे ये सवाल, जानें इस बार क्या-क्या पूछा जाएगा?
By : | Edited By: नीलेश ओझा | Updated at : 10 Sep 2025 02:23 PM (IST)

जनगणना किसी भी देश के लिए बेहद अहम प्रक्रिया होती है. इससे सरकार को यह पता चलता है कि देश की असली तस्वीर कैसी है. कितने लोग कहां रहते हैं. उनकी ज़रूरतें क्या हैं और आने वाले समय में किस तरह की योजनाओं की जरूरत पड़ेगी. भारत में जनगणना हर दस साल में होती है. जनगणना का मकसद सिर्फ डाटा इकट्ठा करना नहीं होता है.

बल्कि इसके आधार पर देश की नीतियों और फैसलों की नींव भी तैयार की जाती है. जनगणना में शामिल होने वाले अधिकारी जनगणना करते वक्त लोगों से बहुत से सवाल पूछते हैं. पिछली जनगणना से में भी लोगों से कई सवाल किए गए थे. अब लोग यह जानना चाहते हैं कि इस बार क्या सवाल पूछे जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.

पिछली जनगणना में कैसे सवाल हुए थे?

जनगणना में आमतौर पर घर की और परिवार के सदस्यों की जानकारी ली जाती है. पिछली जनगणना में घर-घर जाकर बुनियादी जानकारी ली गई थी. इसमें लोगों से उनके घर की स्थिति, रहने वाले सदस्यों की संख्या, उम्र, शिक्षा और पेशे के बारे में पूछा गया. इसके अलावा पानी, बिजली और टॉयलेट जैसी सुविधाओं को भी रिकॉर्ड किया गया.

इन सवालों से सरकार को पता चला कि किन इलाकों में सुविधाएं कम हैं और किन्हें सुधार की जरूरत है. इस डेटा के आधार पर ही सरकार ने फिर विकास योजनाओं को तैयार किया था. इससे सरकार को पता चलता है कि किस इलाके में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर किया जा सकता है.

इस बार कैसे सवाल हो सकते हैं?

पिछली जनगणना साल 2011 में हुई थी. जिसके बाद साल तो 2021 में अगली जनगणना होनी थी. लेकिन कोविड महामारी के चलते ऐसा नहीं हो पाया. देश में अब अगली जनगणना 2027 में की जाएगी. जिसकी तैयारी चल रही है तो सभी की नज़र इस बात पर है कि इसमें कौन-कौन से नए सवाल शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बार डिजिटल डिवाइस और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से डेटा इकट्ठा किया जाएगा.

ताकि गिनती ज्यादा सटीक और तेज़ हो. इसमें रोजगार की स्थिति, इंटरनेट कनेक्टिविटी और माइग्रेशन जैसे मुद्दों पर भी ध्यान दिया जा सकता है. तो इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण से जुड़े सवाल भी जोड़े जा सकते हैं क्योंकि अब ये सीधे लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित कर रहे हैं. हालांकि आपको बता दें आधिकारिक सवाल इससे सवाल इससे अलग भी हो सकते हैं.

📚 Related News