Maharashtra News: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से एक हादसे का वीडियो सामने आया है, जहां पर एक व्लॉगर की नई हार्ले-डेविडसन बाइक सड़क पर अचानक आए एक बाइकर से टकरा गई, जिसके चलते बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
व्लॉगर नई बाइक समेत नीचे गिर गया
बता दें कि ये घटना 8 सितंबर की रात को हुआ, जब व्लॉगर अपनी नई हार्ले-डेविडसन बाइक पर सवार होकर सड़क पर व्लॉगिंग कर रहा था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि व्लॉगर एक हाथ से बाइक चला रहा है और उसका ज्यादा ध्यान व्लॉग बनाने में था. सड़क पर थोड़ा बहुत ट्रैफिक भी देखा गया है.
वीडियो के आखिर में देखा गया कि व्लॉगर के सामने अचानक से एक बाइक सवार व्यक्ति आ जाता है, जिसके चलते उसकी टक्कर हो जाती है. व्लॉगर ने तुरंत ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और व्लॉगर का बैलेंस बिगड़ गया और वह अपनी नई बाइक समेत नीचे गिर गया.
बाइक सवार भी सड़क पर गिर गया
सामने से आ रहा बाइक सवार भी सड़क पर गिर गया. वीडियो में हादसे की आवाज भी सुनाई दी है. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों की कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. हादसे में दोनों की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई.लोगों ने कहा कि व्लॉगर और बाइकर्स को सड़क पर बाइक बहुत ही ध्यान से चलाएं, ताकि ऐसी भयावह घटना आगे न हो.