2025 एशिया कप में आज भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच मैच है. यह टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला होगा. दुबई में भारत और यूएई की टीमें भिड़ेंगी. इस मैच से पहले यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने हैरान करने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम इसे बड़ा मैच नहीं मान रहे हैं.
भारत के खिलाफ मैच से ठीक पहले यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने कहा, "हम इसे बड़ा मैच नहीं मानेंगे, क्योंकि सभी टीमें अच्छी हैं, इसलिए सभी मैच एक जैसे होंगे. हम जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हम अपनी योजना पर अडिग रहेंगे. हमने जो सीखा है और जो हम कर रहे हैं, हम उसके अनुसार ही आगे बढ़ेंगे. नतीजा खेल पर निर्भर करता है. हम यहां खूब क्रिकेट खेलते हैं, आप कह सकते हैं कि भारत और पाकिस्तान भी यहां खूब क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन यह हमारा घरेलू मैदान है, इसलिए हम इसका पूरा फायदा उठाने और अच्छा क्रिकेट खेलने की पूरी कोशिश करेंगे."
एशिया कप में यूएई का रिकॉर्ड
यूएई ने पिछले 12 महीनों में 26 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले, जिसमें उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा. टीम ने 20 मैच जीते और 6 हारे. हालांकि एशिया कप से पहले हुई ट्राई सीरीज में यूएई अफगानिस्तान और पाकिस्तान से एक भी मैच नहीं जीत पाई थी. एशिया कप टी20 में यूएई ने 7 मच खेले हैं, जिनमें 3 जीते हैं और 4 हारे हैं. उन्होंने एशिया कप (2015/16) में एक मैच अफगानिस्तान के खिलाफ भी जीता है.
कहां लाइव देखें भारत और यूएई का मैच?
एशिया कप 2025 का ब्रॉडकास्ट पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है. ऐसे में आप टीवी पर भारत और यूएई का मैच सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स 4 और सोनी स्पोर्ट्स 5 पर देख सकेंगे. वहीं मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक इस मुकाबले को और एशिया कप के सभी मैचों को सोनी लाइव ऐप पर देख सकते हैं. इसके आलावा फैनकोड ऐप पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.