एशिया कप 2025 का आगाज अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच के साथ हो गया है. मंगलवार को खेले पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने 94 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला, जिन्होंने पहले शानदार अर्धशतक (53) लगाया और फिर 1 विकेट भी लिया. जानिए पहले मैच के बाद अंक तालिका की शुरुआत किस तरह हुई. आज ग्रुप 'ए' की भी अंक तालिका खुल जाएगी, पहला मैच भारत और यूएई के बीच है.
बता दें कि एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें खेल रही हैं, जिन्हे 4-4 के दो ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप 'ए' में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं. ग्रुप 'बी' में अफगानिस्तान, हांगकांग, बांग्लादेश और श्रीलंका हैं. फॉर्मेट के हिसाब से ग्रुप स्टेज में सभी टीमें अपने ग्रुप की तीनों टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी. इसके बाद प्रत्येक ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-4 में प्रवेश करेंगी और अन्य 2 टीमें बाहर हो जाएंगी.
एशिया कप 2025 के पहले मैच के बाद ग्रुप 'बी' की अंक तालिका
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पहली जीत के साथ पहले नंबर पर आ गई है. उनका नेट रन रेट 4.7 का है और खाते में 2 अंक है. हांगकांग टीम दूसरे नंबर पर इसलिए है क्योंकि अभी अन्य 2 टीमों (बांग्लादेश और श्रीलंका) के मैच नहीं हुए हैं. हांगकांग का नेट रन रेट माइनस (-4.7) में है.
पहले मैच में क्या कुछ हुआ
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम का चौथा विकेट गिरा तब अफगानिस्तान का स्कोर 13 ओवरों में 95 रन था. इसके बाद अगले 7 ओवरों में अफगानिस्तान ने 93 रन बना डाले. सलामी बल्लेबाज सोदिकुल्लाह अटल ने शानदार 73 रनों की नाबाद पारी खेली. 52 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जड़े. अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने 21 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 53 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम 20 ओवरों में 100 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. सबसे ज्यादा रन बाबर हयात ने बनाए, उन्होंने 43 गेंदों में 39 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के जड़े. हांगकांग 94 रन बना पाई और अफगानिस्तान ने पहला मैच 94 रनों से जीत लिया.