बागपत के टीकरी कस्बे से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है. पारिवारिक विवाद में एक महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों को गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद पुलिस अधिकारियो ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. बताया गया कि 12 सितंबर को बड़ी बेटी का जन्मदिन था. ख़ुशी से पहले ही परिवार में मातम छा गया.
जानकारी के मुताबिक, दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी कस्बे का रहने वाला विकास कुमार दिल्ली में टूरिस्ट बस चलाता है और दिल्ली में ही रहता है. विकास का बीच-बीच में अपने घर भी आता जाता रहता है. विकास की 29 वर्षीय पत्नी तेज कुमारी अपने 7 वर्षीय बेटी गुंजन, 2 वर्षीय बेटी कीटो और 5 महीने की बेटी मीरा के साथ टीकरी कस्बे में रहती थी. 12 सितंबर को गुंजन का जन्मदिन था इसलिए विकास घर आया हुआ है.
बेड पर पड़े थे बच्चों के शव
बताया गया कि जब विकास अपने घर के बाहर पेड़ के नीचे लेटा हुआ था. तब वह घर के अंदर गया और पत्नी व बेटियों को आवाज लगाई तो कोई नहीं बोला. इसके बाद उसने मोहल्ले के लोगों को सूचना दी. इस मामले की जानकारी के बाद दोघट थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो अंदर से कमरे का दरवाजे बंद था. पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो तीन बच्चियों के शव एक ही बेड पर पड़े थे जबकि तेज कुमारी का शव पंखे पर झूल रहा था.
इसके बाद पुलिस ने महिला के शव को नीचे उतारकर चारों के शवों को कब्जे में ले लिया. घटना की जानकारी के बाद सीओ विजय कुमार, एएसपी प्रवीण कुमार, एसपी सूरज कुमार राय मौके पर पहुंचे घटना की जांच शुरू कर दी.
12 सितंबर को था बेटी का जन्मदिन
बताया जाता है कि तेजकुमारी विकास के साथ दिल्ली रहना चाहती थी, इसी को लेकर दोनों में झगड़ा चल रहा था. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि जिस घर में 12 सितंबर को बेटी के जन्मदिन पर खुशियां मनाई जाने वाली थी, तीन दिन पहले ही वहां मातम पसर गया.
पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
एसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. पति-पत्नी विवाद को लेकर मामला सामने आया है. सभी पहलुओं की पड़ताल की जाएगी. मृतक महिला का पति विकास पेशे से टूरिस्ट बस चालक है. परिवार में हुए विवाद के बाद महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस अब इस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.