Video: सच हो गया 3 Idiots का ये सीन, वार्ड में बाइक लेकर घुस गए लड़के, बुजुर्ग की बचा ली जान, वीडियो वायरल

Video: सच हो गया 3 Idiots का ये सीन, वार्ड में बाइक लेकर घुस गए लड़के, बुजुर्ग की बचा ली जान, वीडियो वायरल
By : | Updated at : 09 Sep 2025 01:30 PM (IST)

Rajasthan News: राजस्थान के चुरू जिले के रेलवे स्टेशन पर एक दृश्य फिल्मी लग रहा था, लेकिन यह वास्तविक था. 70 साल के भले राम हरियाणा निवासी अपनी परिवार के साथ बाड़मेर से जयपुर जा रहे थे, बाबा रामदेव के दर्शन कर लौटते समय. स्टेशन पर अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई - शुगर लेवल गिर गया और वे बेहोश होकर गिर पड़े.

युवक ने इमरजेंसी वार्ड तक बाइक दौड़ाई

इसी बीच, स्टेशन पर मौजूद 28 साल के शुभम देवड़ा ने तुरंत समझदारी भरा कदम उठाया. वह किसी काम से स्टेशन आए थे और वहा यह आपात स्थिति देख अपनी बाइक से बुजुर्ग को मदद के लिए उठाने में देर नहीं लगाई. शुभम ने भले राम को अपनी बाइक की बीच वाली सीट पर संभाला और सीधे अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड की ओर दौड़ लगाई.

वाहन को बीच रास्ते में न रोकते हुए उन्होंने सीधे अस्पताल तक पहुँचाया. वहां डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया. चिकित्सकों ने शुगर लेवल ज़मीन पर गिर जाने के कारण बेहोशी होने की पुष्टि की. समय पर इलाज मिलने से भले राम की जान बच गई और उनकी हालत स्थिर हुई.

सोशल मीडिया पर युवक की हुई तारीफ

इस साहसिक कदम की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ की जा रही है. वीडियो में दिख रहा है कि शुभम ने बुजुर्ग को सुरक्षित तरीके से बाइक पर बैठाया, अस्पताल तक ले गया, और डॉक्टरों ने समय पर इलाज शुरू कर शानदार बचाव किया.

डॉक्टरों ने शुभम की इस तत्परता की भी प्रशंसा की और यह बात कही कि संकट के समय सही कदम उठाना कितनी अहमियत रखता है. अस्पताल प्रशासन और परिवार ने भी शुभम के इस मानवता पुर्ण कदम की सराहना की. उन्होंने कहा कि शुभम ने अपने साहस और जल्द पर कार्रवाई से बुजुर्ग की जान बचा ली. वहीं भले राम का कहना था कि वे बहुत आभारी हैं क्योंकि शुभम की वजह से उन्हें ज़िंदगी की नई सम्भावना मिल गई. अब उनकी हालत पूरी तरह से ठीक बताई जा रही है.

📚 Related News